महिला दिवस: शादीशुदा युवती को दबंगों ने डाला स्कोर्पियो में, ले गए नॉएडा फिर किया गेंगरेप
अभितांशु शाक्य
एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र के एक गाव से शादी शुदा युवती को 26 जनवरी 2018 को उसके घर के बाहर से 5 दबंगो द्वारा स्कार्पियो कार में जबरन किडनेप कर दिल्ली और नोएडा ले जाकर किया गैंग रेप गया। दिल्ली नोएडा में 4 अन्य लोगो ने भी किया रेप। युवती की मारपीट कर उसके बाल भी काटे। उसके जेवरात भी छीन लिए। परिजनों द्वारा कई बार पिलुआ थाने में शिकायत करने पर भी पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही। महिला दिवस के दिन काल युवती किसी तरह आरोपियों के चुंगल से छूटकर घर पहुंची और महिला दिवस पर एटा के एसएसपी अखिलेश चौरसिया के आवास पर शिकायत लेकरपहुंची युवती की शिकायत पर एटा एसए पी ने पिलुआ थानाअध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने के दिए आदेश दिए है। युवती के भाई की तहरीर पर एटा के पिलुआ थाने में आई पी सी की धारा 376 डी, 364,323,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई हैं ।