इटावा

OMG: खूबसूरत दुल्हन दिखाकर मंडप में भेज दी 50 साल की महिला, थाने पहुंचा दूल्हा, बोला- ये तो ठगी है

Arun Mishra
28 Aug 2021 9:03 AM IST
OMG: खूबसूरत दुल्हन दिखाकर मंडप में भेज दी 50 साल की महिला, थाने पहुंचा दूल्हा, बोला- ये तो ठगी है
x
इटावा जिले मे एक दूल्हे को शादी के बहाने ठगने (Fraud) का अजीबो गरीब मामला सामने आया है.

इटावा : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा जिले मे एक दूल्हे को शादी के बहाने ठगने (Fraud) का अजीबो गरीब मामला सामने आया है. शादी कराने के नाम पर कुछ लोगों ने युवक को पहले एक खूबसूरत लड़की दिखाई, लेकिन जब शादी होने को हुई तो कोई दूसरी 50 साल की महिला सामने कर दी, जिसको देखने के बाद विरोध करने पर दूल्हे से ना केवल मारपीट की गई. बल्कि उसके पास रखे 35000 रुपये भी छीन लिए गए. इस मामले के सामने आने के बाद इटावा के एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस को पूरे मामले की जांच के आदेश के साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई करने भरोसा दिया.

दुल्हन तो मिली नहीं, रकम भी गंवा बैठे. शत्रुघ्न सिंह के सिर पर सेहरा सजा रह गया. अब वह कानूनी कार्रवाई के लिए वकीलों के बस्ता से लेकर चौकी-थाने के चक्कर लगा रहे हैं. साथ में मां इंद्रा देवी भी इधर से उधर भटक रही हैं. घर में बहू आने की हसरत पूरी न होने से मायूस हैं. इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विजयपुरा वासी शत्रुघ्न पुत्र थम्मन सिंह के मुताबिक काश का नगला निवासी परिवार ने उनके घर पर दस दिन पहले आकर शादी पक्की की थी. 19 अगस्त को उनको नीलकंठ मंदिर लालपुरा पर करीब 20 वर्षीय लड़की की गोद भराई रस्म कराई गई, जिसमें 1000 रुपये दिए थे.

27 अगस्त को तय थी शादी

शादी के लिए 27 अगस्त तय थी. वह शादी के लिए अपने रिश्तेदारों और गांव के लोगों के साथ विजयपुरा के काली माता के मंदिर पर पहुंचे तो सामने जिसको दुल्हन के रूप में लाया गया, उसकी उम्र करीब 50 वर्ष थी. इस पर उन्होंने शादी से इन्कार कर दिया. आरोप है कि काश का नगला निवासी परिवार ने उनसे शादी का झांसा देकर 35 हजार रुपये ठग लिए. जब रकम मांगी गई तो धोखाधड़ी करने वाले परिवार ने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पता चला है कि यह परिवार इसी प्रकार शादी के नाम कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है. उन्होंने सिविल लाइन थाना में नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस से शिकायत

पीड़ित दूल्हे ने दुल्हन की दरकार में सिविल लाइन थाने की शरण ली, लेकिन पुलिस जब तक आरोपियों के करीब पहुंचती, आरोपी फरार हो गए. इटावा के एसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने स्पष्ट तौर पर बताया कि शादी के नाम पर दूल्हे के साथ धोखाधड़ी के मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story