इटावा

इटावा में आकाश तोमर ने कसना शुरू किया शिकंजा, पुलिस ने छह लाख की शराब व गाडी और दो आरोपियों से छह चोरी की मोटर साईकिल बरामद

Shiv Kumar Mishra
18 Jan 2020 12:56 PM GMT
इटावा में आकाश तोमर ने कसना शुरू किया शिकंजा, पुलिस ने छह लाख की शराब व गाडी और दो आरोपियों से छह चोरी की मोटर साईकिल बरामद
x
इटावा पुलिस द्वारा 40 पेटी (2000 क्वार्टर ) अवैध अपमिश्रित शराब तथा 01 वाहन (कुल बरामदगी अनुमानित कीमत 06 लाख रुपये ) सहित 02 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।

इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में क्राइम ब्रांच इटावा तथा थाना चौबिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुय़े 40 पेटी (2000 क्वार्टर )अवैध अपमिश्रित शराब अनुमानित कीमत 2 लाख रू0 तथा 1 मारुती ईको कार अनुमानित कीमत 4 लाख रूपये सहित 2 शातिर शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार।

पहली घटना

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण

जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम/ गिरफ्तारी हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रात्रि को चौबिया पुलिस द्वारा चौपला चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चेंकिग की जा रही थी तभी क्राइमं ब्रांच इटावा की टींम वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी की तलाश में चौपला चौराहे पर पहुंची एवं थाना चौबिया पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चैकिंग करने लगी तभी मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक कार जिसमें अवैध रूप से शराब भरी हुई है जोकि इटावा की तरफ से परिवहन कर ले जायी जा रही है । सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा चौपला चौराहे पर सघनता से चेंकिग की जाने लगी।

कुछ समय बाद एक कार इटावा की तरफ से आती हुयी दिखायी दी जिसको संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का प्रयास किया तो कार चालक द्वारा कार को फरुर्खावाद की तरफ तेज गति से भगाने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा सर्विस रोड ग्राम बनी हरदू पुल के पास से आवश्यक बल प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया तथा गाडी को खोलकर चेक करने पर गाडी में 40 पेटी अवैध देशी शराब जिसमें से कुछ क्वार्टर पर 5 STAR PREMIUM WHISKY FOR SALE IN ARUNACHAL PRADESH तथा अन्य कुछ क्वार्टर पर HIGH TIME PREMIUM WHISKY FOR SALE IN ARUNACHAL PRADESH लिखा था, भरी हुई पायी गयी जिसके परिवहन के सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा लाइसेंस/प्रपत्र तलब करने पर गाडी में बैठे व्यक्ति लाइसेंस/प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे तथा शराब का परिवहन करने वाली कार पर 2 नम्बर प्लेट पायी गयी जिसके बारे में पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पुलिस से बचने के लिये हम 2 अलग-अलग नम्बर प्लेट का इस्तमाल करते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस द्वारा शराब के सम्बन्ध में पूछने पर बताया गया कि हम लोग अवैध तरीके से यूरिया व अन्य सामग्री मिलाकर देशी मिलावटी शराब घर पर ही रैपर लगाकर तैयार कर अन्य स्थानों पर बिक्री करते है।

दूसरी घटना

इटावा पुलिस द्वारा वाहन चोरी गिरोह के 2 सदस्यों को 6 चोरी की मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार । अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध एसएसपी आकाश तोमर द्वारा चलाये गये अभियान के तहत थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा वाहन चोरी गिरोह के 2 सदस्यों को 6 चोरी की मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण

रात्रि को एसएसपी के निर्देशानुसार चलाये गये संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति चैकिंग अभियान के क्रम में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा हाइवे के सर्विस रोड भरतिया अंडर पास पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिग की जा रही थी चैकिंग के दौरान 2 मोटर साइकिल सवार व्यक्ति तेजी से रम्पुरा की तरफ से आते हुए दिखाई दिये जिन्हे संदग्धि प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोका गया तो पुलिस को देखकर मोटर साइकिल सवारों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया ।

पुलिस पूछताछ

पुलिस टीम द्वारा पकडे गये मोटर साइकिल सवारों से मोटर साइकिल के कागजात मागंने पर वह लोग कागजात दिखाने में असमर्थ रहे पकडे गये व्यक्तियो से पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल के संवंध में कडाई से पूछने पर उन्होने बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है जोकि हमने किसी अन्य व्यक्ति से खरीदी थी और हम लोग इसी तरह से चोरी की मोटर साइकिलों को खरीदकर उचित ग्राहक मिलने पर बेचने का काम करते है पुलिस द्वारा अभियुक्तों से अन्य व्यक्ति के बारे में पूछने पर अभियुक्तों द्वारा उसका नाम व पता बताया गया अभियुक्तों द्वारा बताये गये व्यक्ति के घऱ पर दबिश देकर अन्य 5 मोटर साइकिलों को भी बरामद किया तथा अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोग मोटर साइकिलों की नम्बर प्लेट बदलकर उन्हे ग्राहक मिलने पर सस्ते दामों पर बेच देते है।


Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story