इटावा

ब्लॅाक प्रमुख चुनाव: इटावा में एसपी सिटी को मारा थप्पड़, बीडीसी के हाथ से पेपर छीनकर दूसरे ने डाल दिया वोट

सुजीत गुप्ता
10 July 2021 5:01 PM IST
ब्लॅाक प्रमुख चुनाव: इटावा में एसपी सिटी को मारा थप्पड़,  बीडीसी के हाथ से पेपर छीनकर दूसरे ने डाल दिया वोट
x

ब्लॉक प्रमुख नामांकन से शुरू हुआ बवाल अब तक थमा नहीं है। नामांकन के बाद मतदान के दिन भी यूपी के कई जिलों में जमकर बवाल हुआ। इटावा जिले के बढ़पुरा ब्लाक प्रमुख के चुनाव में मतदान को लेकर हो रहे उपद्रव के बीच पहुंचे एसपी सिटी प्रशांत कुमार को किसी ने थप्पड़ मार दिया। इससे गुस्सायी पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस बीच पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक ने पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां चलाने का आरोप लगाया जबकि एसपी सिटी ने खुद को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। बवाल के चलते एक घंटे तक मतदान भी प्रभावित रहा।

सिद्धार्थनगर के लोटन में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में शनिवार को लोटन ब्लॉक में मतदान करने गए क्षेत्र पंचायत सदस्य से बैलेट पेपर छीनकर किसी दूसरे ने वोट दिया। बाहर आए क्षेत्र पंचायत सदस्य उमेश ने बताया कि अंदर किसी ने उसे दो थप्पड़ मार दिया। वह कुछ समझ पाते, इसके पहले ही उसने उनका वोट डाल दिया। बाहर निकलने के बाद उमेश ने इसका खुलासा किया। लोटन ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मणि त्रिपाठी एवं निर्दल प्रत्याशी आशीष सिंह मैदान में हैं। जब दूसरे व्यक्ति के वोट डालने की खबर फैली तो ब्लॉक परिसर में हंगामा होने लगा। इस मौके पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस सख्त हुई तो मामला शांत हुआ, जबकि एक प्रत्याशी के समर्थक जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


Next Story