- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इटावा
- /
- यूपी में महिला और उसके...
इटावा
यूपी में महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव तालाब से हुए बरामद
Shiv Kumar Mishra
9 Sept 2021 2:06 PM IST
x
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के थाना उसराहार इलाके के सुजानपुर गाँव में महिला और उसके दो मासूम बच्चों के शव तालाब से बरामद हुए है. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने आत्महत्या करने का अंदेशा जताया है. लेकिन आत्महत्या के कारण स्पष्ट नही हुए है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ जिले के ऊसराहार इलाके के सुजानपुर गॉव का मामला बताया गया है जहां तीन शवो के मिलने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौका ये वारदात पर पहुंचे है.
मौके पर बड़ी तादात में जुटी भारी भीड़ जुटी हुई है चूँकि इसी गाँव के निवासी योगेश की पत्नी बिट्टी 30, बेटा दिव्यांश 6 ओर बेटी सुबी के शव मिले है. रात को शौच करने के लिए घर से निकले थे. लेकिन योगेश की पत्नी समेत तीनो घर वापस नही आये. परिजन रात भर खोजबीन करते रहे. खोजबीन के बाद आज तड़के तीनो के शव मिले है.
Next Story