- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इटावा
- /
- इटावा पुलिस ने 80...
इटावा पुलिस ने 80 वर्षीय महिला से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी इटावा एवं थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा घर में घुसकर 80 वर्षीय वृद्धा से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
मामला क्या था
26/27.जून.2020 की रात्रि को अपने घर में सो रही 80 वर्षीय वृद्धा के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई सूचना के आधार पर थाना सिविल लाइन पर मुकदमा अपराध संख्या 261/ 20 धारा 452,376 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आकाश तोमर ने एसओजी इटावा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन को अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया. जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए निरंतर दबिश दी जा रही थी. जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सोनू उर्फ सुरजीत पुत्र प्रेम सिंह निवासी बुडैल्ला थाना सिविल लाइन को आईटीआई चौराहे से गिरफ्तार किया.
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से दुष्कर्म के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि शराब के नशे में उसने वृद्धा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.