- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इटावा
- /
- इटावा पुलिस ने 2 चोरी...
इटावा पुलिस ने 2 चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असलहा समेत 2 मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार
जनपद में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं मोटरसाइकिल चोरों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भरथना पुलिस द्वारा 2 चोरी की मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई एवं 2 अवैध तमंचा 315 बोर सहित 2 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया गया.
कैसे हुई गिरफ्तारी
बता दें कि 15/16.जुलाई .2020 की रात्रि को थाना भरथना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिससे क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना भरथना क्षेत्र अंतर्गत बाहरपुरा नहर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी बाहरपुरा नहर पुल से 2 मोटरसाइकिल पर 3 व्यक्ति भरथना की तरफ आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया. तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल को दौड़ाकर भागने का प्रयास किया गया. जिन्हें संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करके घेरकर पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों से मोटर साइकिल के प्रपत्र मांगने पर मोटरसाइकिल सवार प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे.
पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल के संबंध में जांच करने पर मोटरसाइकिल पर लगी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई एवं पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहा भी बरामद किए गए मोटरसाइकिलों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा विस्तृत जानकारी करने पर दोनों मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई. जिन्हें उक्त व्यक्तियों द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी किया गया था उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना भरथना पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी जेल भेजे गए है.