इटावा

इटावा पुलिस ने 2 शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी किये गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
14 Jun 2020 1:37 PM IST
इटावा पुलिस ने  2 शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी किये गिरफ्तार
x

इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के विरूध्द चल रहे अभियान में थाना बकेवर पुलिस द्वारा 2 शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधियो को गिरफ्तार किया है

कैसे हुई गिरफ्तारी

13.जून .2020 को थाना बकेवर पुलिस द्वारा थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत लखना में संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी चकरनगर रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुयी दिखायी दी. जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिनको पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया.

पकडे गये व्यक्तियो से उनका नाम पता पुछने पर उन्होने अपना नाम पिंकी उर्फ सौरभ पुत्र बलवीर सिंह यादव निवासी पल्टू थाना बकेवर व रामनरेश उर्फ पप्पू पुत्र सोवरन सिंह निवासी नगला वसी थाना बकेवर बताया. इनके संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुया कि यह दोनो व्यक्ति थाना बकेवर के हिस्टरीशीटर रहे है. उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बकेवर पर केस पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही कर अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है.

Next Story