- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इटावा
- /
- इटावा पुलिस ने अवैध...
इटावा पुलिस ने अवैध रूप से लकडी ले जाने वाले 4 अभियुक्त किये गिरफ्तार
इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे पर्यायवरण संरक्षण अभियान के क्रम में थाना बलरई पुलिस द्वारा अवैध रूप से लकडी का परिवहन करने वाले 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
कैसे हुई गिरफ्तारी
21/22.जून .2020 का रात्रि को थाना बलरई पुलिस द्वारा सदंग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुयी कि कुछ लोग नगला विशून में लकडी का अवैध रूप से परिवहन कर रहे है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नगला विशून पहुचकर देखा कि वहां कुछ लोग अवैध रूप से कटी हुयी लकडी को ट्रैक्टर में लोड कर रहे है.
जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया. पुलिस टीम द्वारा पकडे गये अभियुक्तो से लकडी के संबंध में प्रपत्र मांगने पर उन्होने बताया कि साहब हम लोग लकडी को काटकर बेचने का काम करते है और हमारे पास कोई प्रपत्र नही है. कोई वैध कागज ने दिखाने पर अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा गया.