इटावा

इटावा पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले 5 शातिर अभियुक्त किये गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
11 Sep 2020 8:26 AM GMT
इटावा पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले 5 शातिर अभियुक्त किये गिरफ्तार
x
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन मे शातिर अपराधियो को अवैध शराब की तस्करी करते हुए अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया.

इटावा: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के मार्गदर्शन में एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 5 शातिर अपराधियो को अवैध शराब की तस्करी करते हुए अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया.

रात्रि को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा संदग्धि व्यक्ति/वाहन चोकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक यामाहा मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति कचौरा रोड पर कचौरा घाट की तरफ से इटावा की तरफ आ रहे है ,जिनके पास अवैध शराब है एवं इनके पीछे एक टेम्पो भी आ रहा है उसमें भी अवैध शराब रखी हुयी है.

मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कचौरा रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज पर चैकिग की जाने लगी तभी एक यामाहा मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये एवं उनके पीछे एक टेम्पो भी आता हुया दिखायी दिया जिनको एसओजी इटावा व थाना सिविल लाइन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो द्वारा मोटरसाइकिल को पीछे मोडकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया.

पकडे गये व्यक्तियो की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके पास से मोटरसाइकिल के बीच में 2 कार्टून रखे मिले जिनको खोलकर देखा गया तो उसमें 100 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुयी एवं पीछे आता हुया टेम्पो को रोक कर तलाशी ली गयी तो टेम्पो के अन्दर 15 कार्टून देशी शराब( कुल 720 क्वार्टर ) के बरामद हुए. उक्त शराब व मोटरसाइकिल के लाइसेंस एवं जरूरी प्रपत्र मांगने पर उक्त व्यक्तियो द्वारा असमर्थता जतायी गयी.

Next Story