- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इटावा
- /
- इटावा पुलिस ने आठ...
इटावा पुलिस ने आठ जुआरियों को एक लाख से ज्यादा रकम के साथ किया गिरफ्तार
जिले में अवैध जुआ/सट्टा कारोबार के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घर के अन्दर जुआ खेल रहे 8 अभियुक्तों को 101180 रुपये सहित गिरफ्तार किया।
कैसे हुई गिरफ्तारी
आगामी त्रिस्तीरय पंचायती चुनाव व होली के त्यौहार की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 21/22.03.2021 की रात्रि को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिन्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
तभी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कटरा बल सिंह में एक मकान में कुछ लोग जुआ/सट्टा खेल रहे है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो वहाँ कुछ लोग घर के अन्दर जुआ/सट्टा खेल रहे थे. जोकि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे.
जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया तथा उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1,01,180 रुपये बरामद किये गये. उक्त गिरफ्तारी व बरमादगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 124/2021 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया .