इटावा

इटावा पुलिस ने किया पच्चीस हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
23 July 2020 3:55 PM GMT
इटावा पुलिस ने किया पच्चीस हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार
x

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी टीम तथा थाना फ्रेंडस कालोनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 19.जून को युवक के अपहरण का मास्टरमाइंड व थाना चौबिया से टॉप-10 अपराधी तथा 25000 का इनामी वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

कैसे हुई गिरफ्तारी

19.जून.2020 को वादी विनोद कुमार पुत्र जनमेद सिहं द्वारा अपने भाई रिंकू को 4 व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर कार से अपहरण कर ले जाने के संबंध में थाना फ्रेण्डस कालोनी सूचना दी गयी थी वादी की तहरीर के आधार पर थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए 5 नामजद अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था।

उक्त अपहरण की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी को तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपहर्त की सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना फ्रेण्डस कालोनी टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थे, कि अपहर्त अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर थाना फ्रेंड्स कालोनी पर पहुंच गया जिसका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया था। उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक 20.जून को 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका था तथा पुलिस टीम द्वारा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी। इसी क्रम में आज दिनांक 23.07.2020 को एसओजी टीम तथा थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस को वाहन चेंकिग के दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि इसी केस से संबंधित वाछिंत अभियुक्त अपहरण की घटना में प्रयुक्त कार द्वारा कुम्हावर रोड से लोकासाई नहर पुल की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर एसओजी टीम व थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस टीम तत्काल कार्यवाही करते हुए लोकासाई नहर पुल पर पहुंच कर सघनता से चैंकिग करने लगे। तभी कुछ देर बाद एक सफेद रंग की गाडी आती हुयी दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा गाडी को तेजी आगे की भगाने का प्रयास किया गया। जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए लोकासाई नहर पुल से 200 मीटर आगे आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए गय़े।

पुलिस पूछताछ

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 19.06.2020 को मेरे द्वारा रिंकू के अपहरण की योजना बना कर उसका अपहरण किया गया था एवं अभियुक्त के बारे में विस्तृत जानकारी की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में उक्त अभियुक्त थाना चौबिया से टॉप-10 अपराधी है एवं 25000 का इनामी अभियुक्त है।

Next Story