- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इटावा
- /
- इटावा पुलिस ने 3 अलग...
इटावा पुलिस ने 3 अलग अलग मामलो में वांछित चल रहे अभियुक्तो को किया गिरफ्तार
अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चौबिया पुलिस द्वारा 3 अलग अलग मामलो में वांछित चल रहे अभियुक्तो को गिरफ्तार किया.
1. इटावा पुलिस द्वारा D-07 गैंग के लीडर को किया गया गिरफ्तार
थाना चौबिया पुलिस द्वारा सदंग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना चौबिया से वाछितं अभियुक्त ग्राम बरलोकपुरा में कही भागने की फिराक में है, मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरलोकपुरा पहुचंकर देखा तो वहां खडा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्ति से जब भागने का कारण पुछा तो उसने बताया कि में D-07 गैंग का लीडर हूं एवं थाना चौबिया से वाछिंत भी हूं. पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 1 अवैध असलहा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किये.
2. थाना चौबिया पुलिस द्वारा अपहरण करने वाले वाछिंत अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
14.जुलाई को वादी इल्ताज खां पुत्र स्व0 छिददू खां द्वारा थाना चौबिया पर सूचना दी गयी कि दीपक पुत्र प्रेम सिंह उनकी पुत्री शहनाज को बहला फुसलाकर अपहरण करके ले गया है जिसेक संबंध में थाना चौबिया पर मु0अ0सं0 169/20 धारा 363 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसके संबंध में आज थाना चौबिया पुलिस द्वारा सदंग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना चौबिया से वाछितं अभियुक्त आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गोपालपुर पुल के नीचे कही भागने की फिराक में खडा है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गोपालपुर पुल पहुचीं तो पुलिस टीम को देखकर वहा खडा व्यक्ति भागने लगा जिसके संदग्धि प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया. पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्ति से जब भागने का कारण पुछा तो इसने बताया कि में थाना चौबिया से वाछितं अभियुक्त हूं.
3.इटावा पुलिस द्वारा दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
थाना चौबिया पुलिस द्वारा सदंग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना चौबिया से वाछितं अभियुक्त अपने घर नगला टिशूआदेव आया है जोकि कही भागने की फिराक में है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नगला टिशूआदेव पहुंचकर दबिश दी गयी तो पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा जिसको पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया .