- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इटावा
- /
- इटावा पुलिस ने अवैध...
इटावा पुलिस ने अवैध रूप से शिकार की गयी कई क्विटंल मछलियों को किया बरामद
जनपद में अवैध रूप से शिकार कर तस्करी करने वालो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बकेवर पुलिस द्वारा अवैध रूप से शिकार की गयी लगभग 12.5 क्विटंल मछलियो को बरामद किया.
क्या था मामला
12.अगस्त की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु बकेवर चौराहे पर सदिंग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ लोग अवैध रूप से चम्बल नदी से मछलियो का परिवहन कर व्यासपुरा के रास्ते कस्बा बकेवर में आशिक खां के गौदाम में ले जा रहे है.
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वन विभाग के अधिकारियो को अवगत कराया गया एवं थाना बकेवर पुलिस तथा वन विभाग की टीम द्वारा आशिक खां के गोदाम के पास चेकिंग की जाने लगी , कुछ देर बाद ही एक सफेद रंग की पिकअप आती हुयी दिखायी दी जिसके संदिग्ध प्रतीत होन पर पुलिस टीम द्वारा उक्त गाडी को रोकने का इशारा किया गया तो गाडी चालक द्वारा गाडी को तेजी से भगाते हुए आशिफ खां के गोदाम में ले गया.
जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो गाडी में सवार सभी 5 व्यक्ति गाडी को गोदाम में छोडकर रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे एवं गाडी की तलाशी लेने पर गाडी के अन्दर से 32 पेटी मछलियां जिनका कुल लगभग बजन 12.5 क्विटल बरामद हुयी. उक्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी है. इन फरार अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जिव अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी.