इटावा

इटावा पुलिस ने बैंक ठगी करके निकाले गये 90,000रूपये वापस कराये

Shiv Kumar Mishra
5 Sept 2020 2:36 PM IST
इटावा पुलिस ने बैंक ठगी करके निकाले गये 90,000रूपये  वापस कराये
x

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा नेतृत्व में साइबर सेल द्वारा कार्यवाही करते हुए बैंक फ्रॉड करके निकाले गये 90,000रू0 वापस कराये गये।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण

28.जुलाई.2020 को वादी विनोद त्रिपाठी निवासी पुरोहितन टोला द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटाव को सूचना दी गयी कि 27.जुलाई.2020 को शाम 7.35 बजे उसके मोबाइल नम्बर पर मोबाइल नम्बर 7878727404 से कॉल आया कि मैं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया का अधिकारी बोल रहा हूॅ तथा उसने मेरा एटीएम नम्बर मांगा और कहां कि बैंक के सभी खाता धारकों के एटीएम नम्बर बदले जा रहे तथा जिस पर वादी द्वारा झांसे में आकर उसे ओटीपी भी बता दिया गया। जिसके थोडे समय बाद प्रार्थी के मोबाइल नम्बर पर पैसे निकलने की लगातार 3 मैसेज आये जिसमें क्रमशः 49990रूपये, 40000रूपये, 1500रूपये काटकर वादी के साथ कुल 91490रूपये की धोखाधडी की गयी थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आवश्यक कार्यवाही हेतु साइबर टीम को निर्देशित किया गया। उक्त के सम्बन्ध में कार्यवाही साइबर टीम द्वारा कार्यवाही करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त प्रकरण फ्लिपकार्ट से ऑन लाइन बाउचर खरीदे गये थे जिसका पेमेन्ट वादी के एकाउण्ट से किया गया था। साइबर टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए वादी के एकाउन्ट से की गयी ऑनलाइन ऑर्डर किये बाउचर की बुकिंग को कैन्सिल कराकर तथा वादी के एकाउन्ट से काटे गये 90,000 रूपये वापस किये गये।

उक्त प्रकरण के सम्बन्ध इटावा पुलिस द्वारा वादी के साथ की ठगी के पैसों को वापस कराने पर वादी द्वारा पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए पुलिस टीम का धन्यवाद व्याप्त किया गया।

Next Story