- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इटावा
- /
- इटावा पुलिस ने किया 36...
इटावा पुलिस ने किया 36 घंटे में गोली काण्ड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम थाना इकदिल पुलिस की संयुक्त टींम द्वारा कार्यवाही करते हुये मात्र 36 घंटे में थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत युवती को गोली मारने वाले 2 अभियुक्तों को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया है.
कैसे हुई गिरफ्तारी
26.जुलाई .2020 को थाना इकदिल पुलिस को ग्राम लुधियात में युवती को कुछ अज्ञात युवकों द्वारा गोली मारने के संबंध में सूचना प्राप्त हुयी. जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना इकदिल पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर युवती को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया. जहॉ से उसे गंभीर अवस्था में पीजीआई सैफई भेजा गया था. वादी सोवरन सिहं (लडकी का पिता) की तहरीर के आधार पर थाना इकदिल पर केस बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया.
घटना के खुलासे हेतु अभियुक्तों की शीध्र गिरफ्तारी हेतु एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना इकदिल पुलिस से 2 टीम गठित की गयी थी. गठित टीम द्वारा ताबडतोड कार्यवाही करते हुए इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर आज पुठिया पुल थाना इकदिल क्षेत्र से 2 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त तमंचा मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है.