- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इटावा
- /
- विकास दुबे के गुर्गे...
विकास दुबे के गुर्गे को मार गिराने वाली टीम को किया इटावा के व्यापरियों ने सम्मानित
इटाव: आज कस्बा बकेवर में भरथना ओवर ब्रिज के पास जनता के संभ्रांत एवं समाजसेवियों द्वारा 9 जुलाई 2020 को रात्रि में थाना बकेवर क्षेत्र में हुई कार लूट की घटना में पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए पूरे जनपद में व आसपास सूचना देकर अपराधियों की घेराबंदी कराई गई.
जिसके परिणाम स्वरूप चेकिंग के दौरान एसओजी टीम व सिविल लाइन पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान लूटी हुई कार बरामद की गई. एक कुख्यात अपराधी को मार गिराया गया. उक्त कार्यवाही के लिए पुलिस की प्रशंसा करते हुए एसओजी टीम व बकेवर पुलिस टीम को सम्मानित किया गया.
व्यापारियों का कहना से कि जिले में जबसे कप्तान आकाश तोमर ने कार्यभार संभाला है तब से लेकर अब तक जिले में अपराध का ग्राफ काफी कम हुआ है. एसएसपी से मिलना आसान है कोई भी आदमी अपनी शिकायत आसानी से कर सकता है. कप्तान की सख्ती के चलते सभी काम निचले स्तर पर आराम से हो जाते है.