इटावा

Barauni-New Delhi Clone Special: बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के दो कोच के बीच की खुली कपलिंग, ट्रेन जब दो हिस्सों में बंटी तब हुआ ये हाल

Shiv Kumar Mishra
13 July 2022 6:36 PM IST
Barauni-New Delhi Clone Special: बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के दो कोच के बीच की खुली कपलिंग, ट्रेन जब दो हिस्सों में बंटी तब हुआ ये हाल
x
Open coupling between two coaches of Barauni-New Delhi Clone Special

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में हावड़ा दिल्ली रेलमार्ग पर सरायभूपत और जसवंतनगर के बीच बरौनी नई दिल्ली क्लोन स्पेशल यात्री रेलगाडी हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. असल में क्लोन स्पेशल आज तड़के दो हिस्सो में बंट गई, जिसके बाद रेल विभाग मे हडंकप मच गया. उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने आज यहॉ क्लोन स्पेशल के दो हिस्सों में बंटने की पुष्टि करते हुए बताया कि 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल यात्री रेलगाडी सराय भूपत जसवंतनगर रेलवे स्टेशन के बीच दो हिस्सों में बंट गई.

इस घटना के बाद रेलवे विभाग की तकनीकी टीमों को युद्वस्तर पर काम पर लगाया गया, जिसके बाद क्लोन स्पेशल को नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रेलविभाग क्लोन एक्सप्रेस के दो हिस्सों में बंटने के वाकये को लेकर जांच की प्रकिया अपनाने जा रही है, इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी की जा रही है. आज तड़के सुबह तीन बजकर 14 मिनट पर सराय भूपत रेलवे स्टेशन से क्लोन एक्सप्रेस के पार होते ही 3 बजकर 18 मिनट पर रेलगाडी दो हिस्सों में बंट गई. इंजन करीब दो सौ मीटर आगे चला गया जब कि अन्य कोच पीछे रह गये.

रेल अधिकारियों ने ऐसे रोका बड़ा हादसा

जानकारी के मुताबिक, तीन बजकर 18 मिनट से लेकर 5 बजकर 37 मिनट पर रेलवे के विभिन्न स्तर के अधिकारियो ने क्लोन एक्सप्रेस को जोड कर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया. इससे पहले रेलगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने की सूचना मिलने पर रेलवे अफसरों में अफरातफरी मच गई और आननफानन ओवर हेड इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद करके पीछे आ रही ट्रेनों को रोका गया ताकि ट्रैक पर छूटे कोचों से टक्कर न होने पाये. उनकी इस सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. हादसे के समय कोच में सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे थे.

Next Story