- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इटावा
- /
- अखिलेश के सामने जनता...
अखिलेश के सामने जनता से बोले शिवपाल, आपने कहा एक हो जाओ अब हम एक हो गए अब बहु डिंपल को जिताना आपकी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश में इस समय उप चुनावी सरगर्मी की तेजी में मैनपुरी सीट हॉट सीट बनी हुई है। चूंकि यह पहला चुनाव है जब कुस्ती के माहिर पहलवान नेताजी मुलायम सिंह यादव इस दुनिया में नहीं है। तीन सीटों पर हो रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। तीन सीटों पर हो रहे चुनाव में मैनपुरी की लोकसभा सीट सबसे महत्वपूर्ण सीट मानी जा रही है। आज इटावा में शिवपाल यादव ने महत्वपूर्ण लोगों की बैठक बुलाई। इस बैठक में शिवपाल यादव,अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव एक मंच पर दिखे।
अखिलेश यादव मैनपुरी चुनाव को लेकर उत्साहित और ऊर्जा से भरे हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ शिवपाल यादव भी बहू डिंपल के लिए लगातार जीत की हुंकार भर रहे हैं। इस चुनाव में जीत के साथ एक और चीज है जिसे समजवादी कुनबा सहजने का प्रयास कर रहा हैं वो हैं परिवार। अखिलेश यादव इस चुनाव को जीतने के साथ साथ परिवार के लोगों का दिल भी जीतना चाहते हैं। नेता जी के निधन के बाद अब उन पर परिवार को जोड़ने की एक बड़ी जिम्मेदारी भी हैं।
शिवपाल यादव ने आज की बैठक में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। शिवपाल यादव ने कहा जसवंत नगर में जब जाते थे सभी कार्यकर्ता कहते थे एक हो जाओ तभी बीजेपी का सामना कर सकते है। अब हम सब एक हो गए है तो आप की जिम्मेदारी है जीत बढ़ी करानी है। उन्होने कहा कि बीजेपी और उसकी सरकार बहुत झूठी सरकार है, पूरे यूपी में बीजेपी सरकार ने कोई काम नही किया, बेरोजगारी, गरीबी लूट को बढ़ावा दिया है। किसी भी सरकारी कार्यालय में जनता को जाना पड़ता है तो अपमान ही सहना पड़ता है सरकार की नौकरशाही पर कोई पकड़ नही है।
शिवपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के मंत्रियो ने अगर फोन कर दिया तो अपमान और बढ़ जाता है। उन्होने कहा कि सड़को की मरम्मत नही, नहरों पर पानी नही, बिजली नही आ रही, मुकदमा लगाए जा रहे। शिवपाल यादव ने कहा कि नेता जी के आदर्शो पर हम सब को चलना है, नेता जी का अंश हम सब लोगो मे है इस लिए प्रतिष्ठा का चुनाव है, नेता जी को कभी निराश नही किया है, अब नेता जी जो छोड़ कर जिम्मेदारी देकर गए है उसका निर्वाहन अखिलेश यादव को करना है।
सपा संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर अब पांच दिसंबर को चुनाव होना है। सपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर डिम्पल यादव को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। डिम्पल को प्रत्याशी बनाकर सपा ने एक तीर से दो निशाने मारने का काम किया। डिम्पल को प्रत्याशी बना सपा ने जहाँ एक ओर नेताजी की बहू को नेताजी की विरासत आगे बढ़ाने का मौका दिया तो वहीं परिवार के बीच की दूरी मिटाने का भी एक प्रयास किया।