- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- इटावा
- /
- अवैध शराब मामले में...
अवैध शराब मामले में चला एसपी आकाश तोमर का चाबुक, दो थाना प्रभारी और एक दारोगा किये सस्पेंड
प्रतापगढ़: जिले में नवागंतुक पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अभी चार्ज ग्रहण करके जिले का नक्शा भी नहीं समझा था कि अवैध शराब से छः लोंगों की जान चली गई. अपने काम के प्रति जिम्मेदार एसपी आकाश तोमर को यह सब कब अच्छा लगा होगा.
उन्होंने सबसे पहले शराब के खिलाफ अभियान छेडा जिसमें करोड़ों रूपये की शराब बरामद की. एसपी आकाश तोमर ने आज दो थाना प्रभारी को सस्पेंड किया है. इसमें पूर्व एसएचओ हथिगंवा उदय त्रिपाठी को ट्रांसफर होने के वावजूद सस्पेंड किया गया है. उनके साथ थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर हंसराज दुबे को भी सस्पेंड किया गया है. उनके सस्पेंशन के लिए एसटीएफ को लिखा गया है.
एसपी आकाश तोमर ने कहा कि अवैध शराब के मामले में एसएचओ कुंडा और थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर अजय सिंह को भी सस्पेंड किया गया. जिले में तैनात सभी पुलिस कर्मियों को हिदायत दी जाती हैकि लापरवाही बरतने पर किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा. जिले में कानून का राज कायम करना और पीड़ित को न्याय दिलाना मेरा पहला कर्तव्य है.
बता दें कि एसपी आकाश तोमर ने आज जिले के पुलिस कार्यालय के भी औचक निरिक्षण किया.