इटावा

चार्ज लेते ही आधी रात को एसएसपी आकाश तोमर पहुंचे अवैध खनन एवं परिवहन के चैक पोस्ट पर !

Shiv Kumar Mishra
16 Jan 2020 5:44 PM IST
चार्ज लेते ही आधी रात को एसएसपी आकाश तोमर पहुंचे अवैध खनन एवं परिवहन के चैक पोस्ट पर !
x

इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इटावा जनपद का चार्ज लेते ही औचक निरिक्षण का काम शुरू कर दिया है. औचक निरिक्षण से पुलिस कर्मियों में व्याप्त शिथिलता समाप्त हो जाती है अपने अधिकारी के कभी भी आने की भनक उसे अपने कर्तव्य के प्रति सजग बना देती है. चार्ज लेने के बाद एसएसपी अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स का औचक निरीक्षण करने पहुँच गए.

14.जनवरी .2020 की मध्यरात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर ने अवैध खनन / परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना बढ़पुरा क्षेत्र अंतर्गत उदी चौकी पर लगे बैरियर पर पहुंचकर अवैध खनन परिवहन करने वाले वाहनों को चेक किया गया. उन्होंने पुलिस द्वारा अवैध खनन व परिवहन वाले वाहनों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही की भी जानकारी कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. एसएसपी द्वारा चालान बुक एवं गाड़ियों के परिपत्रों को भी चेक किया गया.

जबकि दिन निकलने पर पुलिस ऑफिस का औचक निरीक्षण कर आईजीआरएस सेल, एसएसपी वाचक कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक वाचक कार्यालय, डीसीआरबी, महिला सम्मान प्रकोष्ठ सेल,रिट सेल,आंकिक शाखा आदि के अभिलेखों की जांच कर उनके रखरखाव एवं साफ सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

Next Story