अयोध्या

सब्जियों के उत्पादन में 70 % की कमी,आलू और प्याज को छोड़कर हरी सब्जियां ₹50 के पार, टमाटर-अदरक ने तोड़ा रिकॉर्ड

Shiv Kumar Mishra
3 July 2023 2:01 PM IST
सब्जियों के उत्पादन में 70 % की कमी,आलू और प्याज को छोड़कर हरी सब्जियां ₹50 के पार, टमाटर-अदरक ने तोड़ा रिकॉर्ड
x
70% decrease in production of vegetables, except potato and onion, green vegetables exceed ₹ 50, tomato-ginger broke the record

अयोध्या:जिले में भीषण गर्मी और बारिश से सब्जियों के उत्पादन में 70 % की कमी आई है। इसका असर सब्जियों के भाव पर पड़ा है और कीमत दोगुनी हो गई है। बाजार में आलू, प्याज कद्दू छोड़कर सभी सब्जियां 50 के पार पहुंच गई है। टमाटर, अदरख तो रिकॉर्ड बनाए हुए है।

टमाटर की कीमत 100 रुपए किलो से कम नहीं हो रहा है। अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में टमाटर 100 रुपए से लेकर 140 रुपए तक बिक रहा है। अदरक के भाव भी आसमान छू रहे हैं। यह 80 रुपए का 250 ग्राम मिल रहा है ।

करेला, भिंडी, नेनुआ, कद्दू, बोरा, बंदगोभी 50 रुपए किलो से अधिक बिक रहे हैं। महंगी सब्जियों ने रसोई के बजट को बिगाड़ कर रख दिया है। बड़े सब्जी करोबारी राजेश गुप्ता ने बताया कि टमाटर छोड़ सभी क्षेत्रीय सब्जियां ही मंडी में आती है। ऐसे में गर्मी और अब बारिश के कारण इन सब्जियों के उत्पादन पर इसका असर पड़ा है, जिसके चलते सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है।

बीकापुर के किसान दीपक कुमार ने बताया कि हमारे यहां टमाटर और सब्जियों की खेती होती है। इस बार तेज गर्मी के कारण सब्जी बर्बाद हुई है। अब बारिश के बाद रोग, कीट का प्रकोप बढ़ गया है। इससे पैदावार घट गई है। जो फल लगा वह टूटकर गिर रहा है। आवक प्रभावित हो रही है। सब्जियों के उत्पादन में 70% कमी पहले झुलसा देने वाली गर्मी और अब बारिश के चलते सब्जियों के उत्पादन में 70 फीसदी की कमी आई है। टमाटर, करेला, भिंडी, नेनुआ, कद्दू समेत सभी हरी सब्जियां महंगी हो गई है।

क्रम संख्या कृषि पदार्थो का नाम थोक भाव (/कुंतल) फुटकर भाव(/किलो)

1 आलू (लाल) 1275.00 20.00

2 प्याज (लाल) 1300.00 24.00

3 टमाटर पक्का 6800.00 120.00

4 आलू (सफेद) 1150.00 20.00

5 लहसुन 6400.00 120.00

6 अरबी 3350.00 60.00

7 अदरक 13200.00 195.00

8 हरी (मिर्च) 4000.00 80.00

9 लोबिया 2900.00 50.00

10 तरोई हरी 2400.00 50.00

11 फूल गोभी 3600.00 60.00

12 मूली 3500.00 60.00

13 बैगन 2350.00 45.00

14 लौकी 1900.00 50.00

15 परवल 2400.00 50.00

16 खीरा 2750.00 50.00

17 भिन्डी 2350.00 40.00

18 कददू 1500.00 30.00

19 पालक 2400.00 60.00

20 करैला 2250.00 50.00

21 शिमला मिर्च 3000.00 60.00

Next Story