- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- ग्रामीण परिवेश से...
ग्रामीण परिवेश से निकलकर पहले ही प्रयास में बने पीसीएस, शुभम पान्डे बने वरिष्ठ प्रावधिक सहायक
अयोध्या।पीसीएस परीक्षा यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन 2020का परीक्षा परिणाम घोषित होते है अमानीगंज विकासखंड के रामपट्टी पूरे मंशा मिश्र गांव में खुशी का माहौल है गांव निवासी पेशे से किसान इन्द्रेश पांडेय व मीरा पांडे के छोटे बेटे शुभम पांडेय ने पीसीएस परीक्षा में पहले ही प्रयास मे सफलता प्राप्त कर पिता के सपनो को साकार कर दिखाया उनका चयन वरिष्ठ प्रावधिक सहायक के पद पर हुआ है जिसके बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
अयोध्या जनपद के अमानीगंज विकासखंड के राय पट्टी गांव निवासी इन्द्रेश पांडेय के दो पुत्र है बड़ा बेटा शिवम एयरफोर्स में अधिकारी है और दूसरे नम्बर के शुभम है।
शुभम की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव में ही हुई जिसके बाद उन्होंनेइंटरमीडिएट की पढ़ाई उदय इंटरमीडिएट कॉलेज संत नगर नौगंवा से एग्रीकल्चर से पूरी की, बीएससी एजी चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी कानपुर से करने के बाद एमएससी की पढ़ाई डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पूसा समस्तीपुर बिहार से पूरी की ,एसआरबी नेट क्वालीफाई करने के बाद उन्होंने पहले ही प्रयास में यूपी पीसीएस कंबाइंड एग्रीकल्चर सर्विस एग्जाम को पहले ही प्रयास मे पास कर परिजनों को खुशियों की सौगात दी , और वरिष्ठ प्रावधिक सहायक के पद पर इनका चयन हो गया,आलयूपी रैंकिंग में 137 स्थान पर रहे शुभम पांडे के पिता गांव में रहकर खेती बाड़ी का काम करते हैं और इनकी मां ग्रहणी हैं शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व भाई के साथ गुरुजनों को दिया।
शुभम का कहना है कि यदि आज के युवा कड़ी मेहनत और परिश्रम से पढ़ाई करें तो उनके लिए लक्ष्य को पाना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है उन्होंने खास बातचीत में बताया कि शिक्षा के लिए धन कभी आड़े नहीं आता है यदि मजबूत इच्छाशक्ति हो तो संसाधनों की कमी के बावजूद सफलता प्राप्त की जा सकती है उनकी सफलता पर पास पड़ोस के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।