अयोध्या

सबसे बड़ी खबर: अयोध्या आने वालों के लिए एसएसपी राजकरन नैय्यर ने दी ये जानकारी

Shiv Kumar Mishra
20 Jan 2024 10:13 PM IST
सबसे बड़ी खबर: अयोध्या आने वालों के लिए एसएसपी राजकरन नैय्यर ने दी ये जानकारी
x
Biggest news SSP Rajkaran Nayyar gave this information for those coming to Ayodhya

उत्तर प्रदेश में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्षोउल्लास का माहौल है। इस दौरान पूरे देश से अयोध्या इस बड़े पर्व का हिस्सा बनने के लिए लोग अयोध्या पहुंचना चाहते है। इसको लेकर अयोध्या SSP राजकरन नैय्यर ने बड़ी जानकारी दी है।

अयोध्या के SSP राजकरन नैय्यर ने बताया, "20 जनवरी की रात्रि 8 बजे से जनपथ अयोध्या के बॉर्डर से आकस्मिक वाहन और यहां के स्थानीय निवासियों के वाहनों के अतिरिक्त केवल हमारे आमंत्रित अतिथिगण या जिन्हें मीडिया पास उपलब्ध करवाया जाएगा उनके वाहनों को ही अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। आमंत्रित अतिथिगण अपना निमंत्रण दिखाकर आसानी से अंदर आ सकते हैं। इसके अलावा जो अन्य वाहन हैं उन सबसे अनुरोध है कि पूर्व में हमारे द्वारा जो डायवर्ज़न स्कीम जारी की गई है कृपया उसके अनुसार ही चलें..."

लखनऊ से अयोध्या 23 तक नहीं जा पाएंगे भारी वाहन

लखनऊ पहुंचने वाले भारी वाहन नहीं जा पाएंगे अयोध्या

भारी वाहन बाराबंकी और अयोध्या नहीं जा सकेंगे

ट्रक समेत अन्य भारी वाहनों के लिए लागू रहेगा डायवर्जन

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते डायवर्जन

आज से बाराबंकी-अयोध्या की ओर भारी वाहन नहीं चल सकेंगे

कानपुर, सीतापुर, हरदोई,आगरा एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन

भारी वाहन अलग-अलग रूट पर डायवर्ट किए गए हैं

Next Story