- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- सबसे बड़ी खबर: अयोध्या...
सबसे बड़ी खबर: अयोध्या आने वालों के लिए एसएसपी राजकरन नैय्यर ने दी ये जानकारी
उत्तर प्रदेश में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्षोउल्लास का माहौल है। इस दौरान पूरे देश से अयोध्या इस बड़े पर्व का हिस्सा बनने के लिए लोग अयोध्या पहुंचना चाहते है। इसको लेकर अयोध्या SSP राजकरन नैय्यर ने बड़ी जानकारी दी है।
अयोध्या के SSP राजकरन नैय्यर ने बताया, "20 जनवरी की रात्रि 8 बजे से जनपथ अयोध्या के बॉर्डर से आकस्मिक वाहन और यहां के स्थानीय निवासियों के वाहनों के अतिरिक्त केवल हमारे आमंत्रित अतिथिगण या जिन्हें मीडिया पास उपलब्ध करवाया जाएगा उनके वाहनों को ही अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। आमंत्रित अतिथिगण अपना निमंत्रण दिखाकर आसानी से अंदर आ सकते हैं। इसके अलावा जो अन्य वाहन हैं उन सबसे अनुरोध है कि पूर्व में हमारे द्वारा जो डायवर्ज़न स्कीम जारी की गई है कृपया उसके अनुसार ही चलें..."
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या के SSP राजकरन नैय्यर ने बताया, "20 जनवरी की रात्रि 8 बजे से जनपथ अयोध्या के बॉर्डर से आकस्मिक वाहन और यहां के स्थानीय निवासियों के वाहनों के अतिरिक्त केवल हमारे आमंत्रित अतिथिगण या जिन्हें मीडिया पास उपलब्ध करवाया जाएगा उनके वाहनों को ही अंदर प्रवेश… pic.twitter.com/3GbDbovPaE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2024
लखनऊ से अयोध्या 23 तक नहीं जा पाएंगे भारी वाहन
लखनऊ पहुंचने वाले भारी वाहन नहीं जा पाएंगे अयोध्या
भारी वाहन बाराबंकी और अयोध्या नहीं जा सकेंगे
ट्रक समेत अन्य भारी वाहनों के लिए लागू रहेगा डायवर्जन
श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चलते डायवर्जन
आज से बाराबंकी-अयोध्या की ओर भारी वाहन नहीं चल सकेंगे
कानपुर, सीतापुर, हरदोई,आगरा एक्सप्रेस-वे पर डायवर्जन
भारी वाहन अलग-अलग रूट पर डायवर्ट किए गए हैं