- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- सगी बहनों का वीडियो...
सगी बहनों का वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अयोध्या: जिले के तारून थाना पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोनों पर आरोप है कि दो सगी बहनों का वीडियो बनाकर वायरल किया था। एसएसपी के आदेश पर थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया है। मामला पांच जुलाई का है। पुलिस अब दोनों युवकों की तलाश कर रही है।
तारुन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 5 जुलाई की शाम को अपनी दो पुत्रियों के साथ खेत से घर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में अंडा खरीदने के लिए थाना क्षेत्र के एक दुकान पर रुकी। इसी दौरान दुकानदार शनी ने चुपके से दोनों बेटियों का मोबाइल में फोटो खींच लिया। आरोप है कि फोटो और वीडियो बना लिया। उसे अपने दोस्त शिवम को भेज दिया।
आरोपियों ने फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बहनों की वायरल फोटो को उसके भाई ने मुंबई में देखा तो उन्होंने मोबाइल पर आरोपियों से बात किया। उन लोगों ने भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया मां की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है। इसके साथ ही दोनों आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।