- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग...
जिले के सोहावल थाना क्षेत्र के रघुपुर गांव निवासी कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग किसान शनिवार देर शाम घाघरा नदी में कूद गया। एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने उसका पता लगाने का प्रयास किया। रविवार देर शाम तक किसान के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने बीमारी से तंग आकर नदी में कूदने की बात कही है।
शनिवार देर शाम झगरू निषाद 65 वर्ष पुत्र चमरू निषाद घर से निकला तो वापस ही नहीं लौटा। परिजनों ने कई स्थानों पर तलाश किया। काफी देर बाद उसका गमछा, चप्पल, चश्मा घाघरा नदी किनारे मिला। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी रवीश कुमार यादव ने एनडीआरएफ की टीम को बुलवाया और नदी में तलाश शुरू कराई।
चौकी प्रभारी सत्ती चौराहा रवीश कुमार यादव ने बताया रविवार को अभी तक एडीआरएफ की टीम शव ढूंढने में लगी रही, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि किसान कैंसर से पीड़ित था। परिवार के अनुसार उसे असहनीय दर्द रहता था, जिसके कारण किसान काफी परेशान था। उन्होंने बताया कि संभावना इसी बात की है कि बीमारी से तंग आकर वह नदी में कूद गया होगा।