- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- तेज़ हवा व मूसलाधार...
तेज़ हवा व मूसलाधार बारिश से मिट्टी की दीवार गिरी, पिता पुत्र की मलबे में दबकर हुई मौत
अयोध्या: विधान सभा रूदौली के ग्राम बसायगपुर मजरे ढेमा में बीते रात से चल रही तेज़ हवा व मूसलाधार बारिश में मिट्टी की दीवार गिरने से पिता पुत्र मलबे में दब गए।दीवार का मलबा हटाने पर पिता पुत्र की लाश मिली है।सूचना पर विधायक राम चन्द्र यादव ने मौके पर पहुच कर घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र रुदौली के थाना असन्दरा जनपद बाराबंकी के ग्राम बसायगपुर मजरे ढेमा के अरविन्द कुमार यादव 35 वर्ष पुत्र स्व राम लाल,मिथिलेश कुमार यादव पुत्र अरविन्द कुमार यादव 8 वर्ष कच्ची दीवार के सहारे पड़े छप्पर के नीचे लेटे थे।बुधवार की रात से शुरू तेज़ हवा व मुसलाधार बरसात में अचानक दीवार ढह गई।दीवार गिरने के बाद मृतक के भाई परविंदर ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया तो अरबिंद और बेटे मिथलेश की मौत हो चुकी थी।अरविन्द कुमार परिवार का इकलौता कमाऊं ब्यक्ति था।मृतक अरविन्द के परिवार में पत्नी प्रतिमा,दो छोटे बेटे और मां है।
घटना की सूचना मिलते ही रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव बसायगपुर मृतक के परिजनों के बीच पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढ़स बंधाया और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।विधायक श्री यादव ने दूरभाष पर सूचित करते हुए पुलिस व तहसील प्रशासन को घटना स्थल पर शीघ्र पहुंचने का निर्देश दिया।विधायक ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेजवाया।विधायक ने जिलाधिकारी बाराबंकी से दूरभाष पर वार्ता कर घटना की जानकारी देते हुए शीघ्र पोस्टमार्टम किये जाने हेतु सीएमओ बाराबंकी को निर्देशित करने के लिए वार्ता की।कहा कि दैवीय आपदा के तहत मृतक आश्रित परिवार के भरण पोषण के लिए आर्थिक सहायता शीघ्र दिलाया जाएगा।