- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- अयोध्या में 4 महीने...
अयोध्या में 4 महीने बाद उड़ेंगी फ्लाइट,300 पैसेंजर कैपेसिटी वाला टर्मिनल 76% तैयार; 2025 तक बनेंगे 3 टर्मिनल, 24 विमान खड़े होंगे
अयोध्या। सिर्फ 4 महीने बाद राम की नगरी अयोध्या से विमान उड़ान भरने लगेंगे। अथॉरिटी पहली उड़ान ATR-72 से देने की तैयारी कर रही है। क्योंकि रन-वे को इसी विमान की उड़ान के लिए तैयार किया गया है। पहली उड़ान दिल्ली रूट पर मिल सकती है।
अयोध्या एयरपोर्ट अथॉरिटी DGCA दिल्ली के साथ प्रोसेस शुरू कर चुका है। 31 जुलाई 2023 तक पहले फेज का टर्मिनल और रन-वे बनकर तैयार हो रहा है। अक्टूबर 2023 से पहले एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी। भविष्य के इस एयरपोर्ट पर 2025 तक 3 टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएंगे।
वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में होनी है। अथॉरिटी इससे 3 महीने पहले उड़ान शुरू करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया,"पूरा एयरपोर्ट 328 करोड़ से तैयार हो रहा है। रनवे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ATR-72 और A-320 विमान आसानी से उड़ान भर सकें। आइसोलेशन-वे, दो टैक्सी-वे और एक एप्रन (तीन एयर बसों की पार्किंग) बन चुके हैं।"
उन्होंने बताया,"रन-वे 90% तैयार हो गया है। डेडलाइन 31 जुलाई रखी गई है। रन-वे पर कैट वन लाइटिंग का काम भी चल रहा है। जिससे धुंध (फाग) में भी विमानों के लैंडिंग व उड़ान में कोई परेशानी नहीं होगी। पूरा कंस्ट्रक्शन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के देखरेख में चल रहा है। बेंगलुरु की विशाल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी रनवे का काम करा रही है।"
अथॉरिटी के डायरेक्टर कुलश्रेष्ठ ने बताया,"श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे का 3-फेज में निर्माण होना है। कुल 821 एकड़ में एयरपोर्ट बनेगा। तीनों फेज में रनवे की लंबाई कुल 3750 मीटर होगी। एयरपोर्ट के एप्रेन में एक साथ 24 विमानों के पार्किंग की सुविधा होगी।
पहले चरण में 2250 मीटर रनवे बनेगा, दूसरे चरण में 875 मीटर रनवे का निर्माण होगा। इस तरह लंबाई 3150 मीटर होगी। इसके बाद तीसरे चरण में 625 मीटर रनवे का निर्माण होगा, यानी 3150 मीटर से इसकी लंबाई बढ़ाकर 3750 मीटर की जाएगी।"