अयोध्या

अयोध्‍या में भीषण सड़क हादसा, बस के ऊपर पलटा ट्रक,4 लोगों की मौत की पुष्टि, लगभग 40 से ज्यादा लोग घायल

Shiv Kumar Mishra
22 April 2023 9:29 AM IST
अयोध्‍या में भीषण सड़क हादसा, बस के ऊपर पलटा ट्रक,4 लोगों की मौत की पुष्टि, लगभग 40 से ज्यादा लोग घायल
x

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और बस की भीषण टक्कर हुई है। जिसके बाद बस के ऊपर ट्रक पलट गया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। अभी बस में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। गोरखपुर लखनऊ हाईवे पर यह भीषण सड़क हादसा हुआ है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया है। घायलों को निकाल कर एंबुलेंस के जरिये मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों के मौत की खबर है। इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है।

पुलिस मौके पर मौजूद कर रही है रेस्क्यू का प्रयास। करीब एक दर्जन एंबुलेंस मौके पर मौजूद घायलों को पहुंचा रही है जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज। सीएमओ अजय राजा ने बताया कि अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। और लगभग 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। मौके पर 10 एंबुलेंस मौजूद है तथा जिलाधिकारी नीतीश कुमार और डीआईजी/ एसएससी मुनिराज जी भी मौजूद है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरी शोक संवेदना जताई है।

Next Story