- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- कोचिंग से वापस लौट रही...
अयोध्या: जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर बाजार से कोचिंग पढ़ कर अपने घर वापस लौट रही 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा अचानक रास्ते से ही लापता हो गई है देर रात तक घर न पहुंचने पर घबराए परिजनों ने इनायतनगर थाने पहुंच आपबीती बताई और मामले में प्राथमिकी कायम किए जाने हेतु तहरीर दी जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर अमरजीत सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनायत नगर थाना क्षेत्र के मठिया मुगीशपुर गांव निवासी उदयराज यादव की 17 वर्षीय बेटी श्रेजल मिल्कीपुर बाजार स्थितस्टैंडर्ड कैरियर इंस्टीट्यूट में जीव विज्ञान एवं भौतिक विज्ञान की कोचिंग पढ़ने जाती थी। जिस क्रम में वह बीते 7 जनवरी को कोचिंग पढ़ने गई थी कोचिंग पढ़ कर वह 5 बजे शाम साइकिल से अपने घर वापस लौटी थी कि अचानक रास्ते से ही लापता हो गई। देर रात तक जब छात्रा श्रेजल अपने घर नहीं लौटी तो उसके परिवारी जन हैरान हो गए और बेटी की खोजबीन में जुट गए। कहीं पता न चलने के बाद थके हारे पिता ने इनायत नगर थाने पहुंच मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी। इसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने धारा 363, 366 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लापता छात्रा की तलाश में पुलिस टीम गठित कर दी है।