- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- 5 वर्ष पूर्व ठेकेदार...
5 वर्ष पूर्व ठेकेदार सोनू सिंह की हत्या के मामले में हाईकोर्ट के निर्देश पर MP/MLA कोर्ट द्वारा पुनः विवेचना का हुआ आदेश
अयोध्या। दिसंबर 2018 में सोनू सिंह हत्या मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद MP/MLA कोर्ट द्वारा पुलिस द्वारा पिछली जांच रिपोर्ट निरस्त कर पुनः विवेचना का आदेश एसओ कैंट को दिया गया है, जिसकी जांच स्वयं एसओ कैंट या फिर अपने किसी मातहत से करवाना संबोधित है।
कोर्ट द्वारा कहा गया मृतक सोनू सिंह के पिता राजकुमार की अपील पर कोर्ट द्वारा पिछली जांच पर संदेश करते हुए निरस्त कर पुनः विवेचना का आदेश दिया गया है।
बताते चलें सोनू सिंह हत्या कांड में उनके पिता राजकुमार सिंह की तहरीर पर।तत्कालीन विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी खब्बू व उनके गुर्गों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में थाना कैंट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था, लेकिन बाद में विवेचक द्वारा मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई थी जबकि उनके पिता ने कोर्ट में दलील प्रस्तुत कर विवेचक पर पुख्ता साक्ष्यों को नजरंदाज करने का आरोप लगाया, जिसके उपरांत कोर्ट ने दलील को आधार मानकर फाइनल रिपोर्ट को निरस्त करते हुए पुनः विवेचना का आदेश दिया।