- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- अयोध्या में धर्म...
अयोध्या में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर पहुंची पुलिस, 23 का चालान किया
अयोध्या: प्रार्थना सभा की आड़ में एक विशेष धर्म के प्रति लोगों को आकर्षित करने की सूचना पर बुधवार शाम बीकापुर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के तोरोमाफी दराबगंज में स्थित एक मकान पर छापा मारा। यहां प्रार्थना सभा के नाम पर एकत्र करीब 23 लोगों को पकड़कर कोतवाली लाया गया और पूछताछ की है।
इसमें तमाम महिलाएं शामिल हैं। देर शाम इनके विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक धर्म से जुड़े तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है। मौके से कुछ धार्मिक पुस्तकें भी मिली हैं।
मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. राजेश कुमार तिवारी भी पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक राजेश राय ने बताया कि जबरन धर्म परिवर्तन कराने का अभी कोई तथ्य नहीं मिला है। संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य उभरकर सामने आएगा, उस आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल 23 लोगों का शांति भंग की आशंका में चालान किया जा रहा है। वहीं, क्षेत्र में चर्चा है कि काफी समय से एक धर्म से ताल्लुक रखने वाले कुछ लोग ग्रामीण क्षेत्र के दलित बस्तियों में प्रार्थना सभा करवा कर धर्म के प्रति आकर्षित कर रहे हैं।