- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- Ration Card: राशन में...
Ration Card: राशन में कटौती… गेहूं बंद, चावल से चलाना होगा काम, जनपद के 4 लाख परिवार होंगे प्रभावित
ration card,news : अयोध्या। गेहूं के उत्पादन और सरकारी खरीद में भारी गिरावट की मार राशन कार्ड धारकों पर पड़ने जा रही है। शासनादेश आने के बाद वितरण व्यवस्था में बदलाव हुआ है। राशन कार्ड धारकों को अब गेहूं की जगह चावल से पेट भरना पड़ेगा। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना (पीएमजेकेवाई) के तहत मिलने वाले गेहूं को बंद कर सिर्फ चावल देने का आदेश आया है, जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत मिलने वाले राशन में गेहूं की कटौती की गई है। इस योजना के तहत अब प्रति यूनिट दो किलो गेहूं व तीन किलोे चावल दिया जाएगा। इसका प्रभाव जनपद के चार लाख से अधिक राशन कार्ड धारकों पर पड़ेगा।
पीएमजेकेवाई और एनएफएसए के तहत राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार राशन दिया जाता है। दोनों ही योजना में गेहूं और चावल पूरी तरह निशुल्क दिया जाता था, लेकिन अब गेहूं की किल्लत को देखते हुए योजना में थोड़ा परिवर्तन किया गया है, जिसका सीधा असर गरीबों की थाली पर पड़ने जा रहा है।
पीएमजेकेवाई के तहत गरीबों को मिलने वाले गेहूं को पांच महीने के लिए सितंबर तक बंद कर दिया जाएगा। मई वाले राशन में प्रति यूनिट सिर्फ पांच किलो चावल ही मिलेगा, जबकि एनएफएसए के तहत राशन में कटौती की गई है। इस योजना के तहत अब तक प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मिलता था, लेकिन जून से इसका रेशियो बदल जाएगा। दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल दिया जाएगा।