- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- सड़क पर गिरी महिला पर...
अयोध्या
सड़क पर गिरी महिला पर चढ़ा रोड रोलर, देखने वालों की निकल गई चीख, महिला की मौत
Shiv Kumar Mishra
10 May 2023 4:18 PM IST
x
अयोध्या: नाका बाईपास पर मंगलवार को रोड रोलर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। बाइक सवार बेटा बाल-बल बच गया।
अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में गंगाराम का पुरवा निवासी शंकरा देवी (60) अपने पुत्र आकाश (28) के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रहीं थी। सुबह 10 बजे नाका बाईपास पर सामने जानवर आने के चलते आकाश ने बाइक में अचानक ब्रेक लगा दिया। झटका लगने से शंकरा देवी बाइक से सड़क पर गिर गईं। इसी बीच सड़क निर्माण में लगा एक रोड रोलर शंकरा देवी के ऊपर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
निर्माण कंपनी के कर्मियों की मदद से आकाश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आकाश को छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद चालक रोलर छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने रोलर को कब्जे में ले लिया गया है।
Next Story