- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- प्रयागराज से कुशीनगर...
प्रयागराज से कुशीनगर ले जा रही छात्र-छात्राओं की रोडवेज बस अयोध्या में हुई दुर्घटनाग्रस्त
प्रयागराज: लॉकडाउन के दौरान फंसे बच्चों को प्रयागराज से कुशीनगर ले जा रही छात्र-छात्राओं की रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रोडवेज बस पीछे से ट्रक में जा टकराई जिससे 27 लोग घायल होने की खबर सामने आई है. बस में सवार 25 छात्र-छात्राएं सवार थे. ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी घायल हो गया है. जिसमें दो छात्राओं और ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक सीएचसी बीकापुर से रेफर होकर 11 छात्र छात्राएं जिला अस्पताल में भर्ती कराई गई है. सभी का इलाज चल रहा. यह हादसा कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ है. प्रयागराज से छात्र-छात्राओं को लेकर बस कुशीनगर जा रही थी.जबकि दूसरी बसों से छात्र रवाना किये गए थे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों लॉकडाउन के दौरान इधर उधर फंसे छात्रों को घर घर पहुँचाने की मुहीम चलाई है. ताकि प्रदेश के सभी लोग स्वस्थ रहें और सकुशल परिजनों के पास पहुंचे.