अयोध्या

सांसद बृजभूषण सिंह के समर्थन में उतरे अयोध्या के संत, सभा कर स्वामी रामदेव और पहलवानों का किया विरोध

Satyapal Singh Kaushik
30 May 2023 8:30 PM IST
सांसद बृजभूषण सिंह के समर्थन में उतरे अयोध्या के संत, सभा कर स्वामी रामदेव और पहलवानों का किया विरोध
x
संत 5 जून को जनचेतना रैली निकालकर पाक्सो एक्ट के खिलाफ कानून संशोधन की मांग करेंगे।

अयोध्या: कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे पॉक्सो एक्ट के विरोध में अब अयोध्या के साधु संत सामने आ गए हैं। संतों का मानना है कि पॉक्सो एक्ट का दुरुपयोग हो रहा है। गिरफ्तारी के बाद यदि व्यक्ति पर कोई आरोप सिद्ध नहीं होता है तो झूठ बोलने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसको लेकर साधु संत 5 जून को अयोध्या में जनचेतना रैली कर कानून में संशोधन करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे।

5 जून को निकलेंगे रैली

संत अयोध्या के रामकथा पार्क में 5 जून को जन चेतना रैली का आह्वान कर रहे है, जिसमें 11 लाख लोगों को आमंत्रित किया गया है। अयोध्या के संत समाज के लोगों ने जनचेतना रैली के संदर्भ में वैदेही भवन में एक पत्रकार वार्ता की। संत समाज ने पॉक्सो एक्ट और यौन शोषण कानून के दुरुपयोग को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि 5 जून को 200 मीटर विशाल कपड़े पर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। विधि के जानकार और संत समाज के नेतृत्व में प्रबुद्ध वर्ग के लोग सरकार से पॉक्सो एक्ट जैसी धाराओं के दुरुपयोग तथा बचाव पर विचार विमर्श करेंगे।

स्वामी रामदेव के बयान पर भड़के संत

सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बाबा रामदेव के बयान पर अयोध्या के संतों ने नाराजगी जताई है। मैथलीरमन शरण ने कहा बाबा दलबदलू हैं पहले कुछ और बयान दिया था और अब कुछ और बयान दे रहे हैं। महंत कमलनयन दास ने कहा कि बाबा रामदेव के कहने पर गिरफ्तारी कैसे हो सकती है।

ये लोग रहें उपस्थित

इस दौरान मंगल भवन के महंत रामभूषण दास कृपालु, अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता महंत गौरीशंकर दास, हनुमत निवास के आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण, तुलसी छावनी के महंत जनार्दन दास, राम कचहरी चारोधाम के महंत शशिकांत दास, हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत बलराम दास, पहलवान इंद्रदेव दास, पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास, महामंडलेश्वर रामजी शरण, महामंडलेश्वर गिरीश दास, महंत राघव दास, नागा उपेंद्र दास, श्रीराम आश्रम के महंत जयराम दास और महंत सत्येंद्र दास वेदांती प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story