- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- दिल्ली और मथुरा से...
दिल्ली और मथुरा से अयोध्या के लिए स्पेशल बस सेवा का आगाज, जानें किराया और टाइम टेबल
अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर निर्माण को देखने के लिए देश दुनिया से श्रद्धालु धर्म नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस बीच श्रद्धालुओं आवागमन की सुविधा के लिए केंद्र और यूपी सरकार लगातार प्रयास कर रही है.यही वजह है कि अब मात्र कुछ ही घंटों में आप दिल्ली से अयोध्या और अयोध्या से दिल्ली पहुंच जाएंगे. इसके साथ अयोध्या से मथुरा और मथुरा से अयोध्या आने जाने में भी सहूलियत होगी.
भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस द्वारा आवागमन सुविधा शुरू की गई है. मंगलवार को अयोध्या से दिल्ली के लिए पहली बस 2:00 बजे रवाना हुई. इसी समय 2:00 बजे दोपहर दिल्ली से भी अयोध्या के लिए एक बस रवाना हुई है।
सीएम योगी ने राम भक्तों के लिए अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या के लिए 2 बसें उपलब्ध कराई है, अयोध्या से मथुरा के लिए भी दो बसें चलाई जा रही हैं. दरअसल, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, ऐसे में राम भक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए सरकार वाहन की व्यवस्था कर रही है।अयोध्या से जुड़ने वाले सभी मार्गों पर राम भक्तों के आवागमन के लिए बसें चलाई जा रही हैं।
परिवहन निगम के एआरएम आदित्य प्रकाश शुक्ला ने बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. ऐसे में राम भक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए व वापस लौटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या 2 बसों की सौगात दी है।
यह दोनों बसें अपने-अपने स्थान से अपराहन 2:00 बजे रवाना होंगी, अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या 2:00 बजे दोनों बसें अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगी, इसी तरह अयोध्या से मथुरा के लिए भी दो बसें चलाई जा रही हैं, बसों के आवागमन राम भक्तों को आने-जाने में सहायता मिलेगी, भगवान श्री राम मंदिर का भूतल बनकर तैयार हो चुका है. 2024 में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में लगातार भक्तों का आना-जाना जारी रहेगा।
अयोध्या से दिल्ली के लिए पहली बस दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी.
इसी समय यानी दोपहर 2:00 दिल्ली से भी अयोध्या के लिए एक बस रवाना होगी.
बता दें कि सीएम योगी ने राम भक्तों के लिए अयोध्या से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या के लिए 2 बसें उपलब्ध कराई हैं.
जबकि अयोध्या से मथुरा के लिए भी दो बस चलाई जा रही हैं.
अगर आप अयोध्या से मथुरा जाते हैं तो आपको सुबह 6:00 बजे अयोध्या रोडवेज स्टैंड से बस मिलेंगी.
मथुरा से अयोध्या जाते हैं तो आपको सुबह 6:00 बजे मथुरा रोडवेज स्टैंड से बस मिलेंगी.
किराया अयोध्या से दिल्ली का 1085 रुपये लगेगा