- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- मस्जिद पर कब्जेदारी को...
x
अयोध्या,। गोसाईगंज कस्बे में मस्जिद की जमीन की कब्जेदारी को लेकर एक पक्ष ने कब्जेदारी का विरोध करने वालों पर पथराव कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शिकायती पत्र के मुताबिक कस्बे के शहीदवारी मोहल्ले की निवासिनी तैमुल निशा पत्नी मो असलम का आरोप है कि रविवार को सईद अहमद व रशीद व उनका पूरा परिवार मिलकर मस्जिद की जमीन पर कब्जा कर रहे थे।
विरोध किया तो आरोपियों ने छत से अद्धा गुम्मा चला दिया, जिससे मो. असलम पुत्र मो.अमीन व महताब आलम पुत्र खुर्शीद को बुरी तरह से चोटे आई। लोगों ने जब उन्हें समझाना चाहा तो भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। एसआई संजीव कुमार के मुताबिक मामले में सईद अहमद व रसीद अहमद के खिलाफ केस दर्जकर पड़ताल की जा रही है।
Next Story