अयोध्या

पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि ललई यादव ने कहा बहुजनों के आवाज बुलंद करने वाले योध्दा थे,पूर्व सांसद मित्रसेन यादव

Special Coverage News
8 Sep 2018 3:00 AM GMT
पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि ललई यादव ने कहा बहुजनों के आवाज बुलंद करने वाले योध्दा थे,पूर्व सांसद मित्रसेन यादव
x

फैजाबाद। गरीबों के मसीहा पूर्व सांसद बाबू मित्रसेन यादव की तीसरी पुण्यतिथि शुक्रवार को किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में श्रद्धांजलि सभा के रूप मनाई गयी।

विशाल श्रद्धाजंलि सभा के मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री शाहगंज शैलेन्द्र यादव ललई व विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल रहे। इस मौके पर किसान इण्टर कालेज में वृक्षारोपण और कालेज के मेधावी छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि शैलेंद्र यादव ललई ने उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किया गया। बाबू मित्रसेन यादव को अपना आदर्श मानते हुए कहा कि पूर्व सांसद स्व. मित्रसेन यादव जिन्हें पूरा जिला बाबू जी के नाम से जानता व पुकारता था। स्व. बाबू जी फैजाबाद ही नहीं पूर्वांचल के गरीबों,मजलुमों के नेता थे। आज उनके न रहने पर उनके द्वारा गरीबों के सम्मान में किये गये उनके कार्य प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे लेकिन कभी पीछे नहीं हटे,संघर्ष करके आगे बढ़ते गये.जीवन पर्यन्त जनता को संघर्ष के द्वारा अपने हक को पाने का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि बाबू जी जनता की ताकत को असली ताकत मानते थे और संविधान से प्राप्त अधिकारों को पाने के लिये जनता को जागरूक किया करते थे।

वहीं पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे,विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा,विधायक सुरेश यादव,ने भी विचार रखे। लोक गायक शंकर यादव ने स्वर्गीय बाबू मित्रसेन यादव के कार्यों को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया।

इस दौरान पूर्व विधायक अभय सिंह, हीरालाल यादव,गंगासिंह यादव,जयशंकर पांडेय ,अब्बास जैदी (रुश्दी मियां) पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा,आदि समेत हजारो संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह किया श्रद्धांजलि सभा में आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने किया।

Next Story