The identity of 30 temples will be erased along the Rampath, their facade will be included in the widening | रामपथ के साथ मिट जाएगी 30 मंदिरों की पहचान, चौड़ीकरण में समा जाएगा इनका अग्रभाग
अयोध्या

रामपथ के साथ मिट जाएगी 30 मंदिरों की पहचान, चौड़ीकरण में समा जाएगा इनका अग्रभाग

Shiv Kumar Mishra
13 Dec 2022 5:09 PM
रामपथ के साथ मिट जाएगी 30 मंदिरों की पहचान, चौड़ीकरण में समा जाएगा इनका अग्रभाग
x

अयोध्या: राम मंदिर तक श्रद्धालुओं को पहुंचने की राह आसान करने का काम तेजी से चल रहा है। रामपथ के साथ रामनगरी जहां नव्य स्वरूप ग्रहण कर रही है, वहीं रामपथ के चौड़ीकरण में ढाई दर्जन मंदिरों की पहचान मिट जाएगी। कम से कम इन मंदिरों का वह अग्रभाग तो निश्चित ही चौड़ीकरण में समाहित होगा, जिसके चलते इनकी विशेष पहचान रही है।

नयाघाट स्थित फूलपुर मंदिर है। विशाल और भव्य मंदिरों की श्रृंखला के बीच औसत आकार का फूलपुर मंदिर मनोहारी वास्तु और शिल्प के लिए जाना जाता है। अब जबकि चौड़ीकरण में इस मंदिर का अग्रभाग समाहित होना सुनिश्चित हो गया है, तब इसके प्रबंधक आकर्षक शिल्प की पर्याय उन शिलाओं को हटाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहे हैं, जो मंदिर के अग्रभाग की शोभा रही हैं।

प्रमोदवन तिराहा पर स्थित भूड़ रियासत का मंदिर जर्जर होने के बावजूद भव्यता के लिए जाना जाता रहा है, किंतु अब अग्रभाग चंद दिन का मेहमान है। नरहन रियासत का मंदिर, शीशमहल, वशिष्ठभवन भी उन प्रमुख मंदिरों की सूची में हैं, जिनका अग्रभाग चौड़ीकरण में ध्वस्त हो चुका है या अगले दो-तीन दिनों में होना है।

ढाई दशक पूर्व वशिष्ठभवन का नवीनीकरण मंदिर आंदोलन के अग्रणी नेता व पूर्व सांसद डॉ. रामविलासदास वेदांती ने पूरी भव्यता से कराया था और अब मंदिर का अग्रभाग ध्वस्त होने की बेला में डॉ. वेदांती और उनके शिष्य तथा वशिष्ठभवन के वर्तमान महंत डॉ. राघवेशदास अपने सपनों पर आघात होता देख रहे हैं। यद्यपि उन्हें चौड़ीकरण से कोई शिकायत नहीं है, अपितु वे रामपथ के चौड़ीकरण का स्वागत करते हैं। श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए मार्गों का चौड़ीकरण अपरिहार्य हो गया था।

Next Story