- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- दिल्ली से आए प्रेमी...
दिल्ली से आए प्रेमी जोड़े ने शीतला माता मंदिर पर रचाई शादी
आजमगढ़ की रहने वाली 32 वर्षीय अनीता ने अयोध्या के29 वर्षीय अनिल के साथ शीतला माता मंदिर में शादी की रस्में पूरी करते हुए सात फेरे लेते हुए एक दूसरे के साथ विवाह बंधन में बंध गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय अनीता पुत्री विदेशी निवासी भूलनडीह थाना बरदाह जनपद आजमगढ़ की रहने वाली है जो दिल्ली में अपने पति के साथ रहती थी और इसके 2 बच्चे भी थे पति की प्रताड़ना व मारपीट से तंग अगर वह अपने प्रेमी अमावा सूफी की निवासी अनिल कुमार 29 वर्ष पुत्र शिव दर्शन के साथ अयोध्या पहुंच गई और वहां कोर्ट मैरिज करने के बाद हम अमावा सूफी गांव में स्थित शीतला माता मंदिर पर आकर अनिल के साथ विवाह कर लिया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे अनीता ने बताया कि वह पूर्ण रूप से बालिग है और उसने रोज-रोज के झंझट से तंग आकर अनिल के साथ विवाह करने का फैसला कर लिया है उसका कहना था कि उसने अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया है उसने बताया कि उसका पति नशेड़ी किसका है और रोज आकर नशे की हालत में उसे मारता पीटता था जिसके बाद अनिल ही उसे सहारा देता था।
वह लंबे अरसे से अनिल को जानती पहचानती है गांव के रहने वाले पंडित रामनारायण तिवारी ने वैदिक मंत्रों के बीच वैदिक रीति रिवाज से दोनों का विवाह संपन्न कराया इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।