अयोध्या

3 घंटे की रेस्क्यू के बाद पकड़ में आए दो विशाल अजगर, वन विभाग को सौंपे

3 घंटे की रेस्क्यू के बाद पकड़ में आए दो विशाल अजगर, वन विभाग को सौंपे
x

अयोध्या। कई दिनों से चल रही कड़ाके की ठंडक के बाद थोड़ी धूप निकली तो बांस की खोह में रहने वाले दो विशाल अजगर भी धूप लेने निकले। इन्हें देखकर डरे गांव के लोगों ने समाजसेवी रीतेश दास को इस बात की सूचना दी।

बुधवार को दोपहर दोपहर थीम पार्क के पास गांव रामपुर हलवारा दर्शन नगर चौकी क्षेत्र में अजगर देखे गएl दोपहर धूप निकलने के बाद आसपास मौजूद लोगों को नर और मादा बहुत बड़े दो अजगर दिखे। भीड़ होने पर ये बांस की जड़ के पास होल में घुस गए। इनमें एक अजगर 15 फुट का जबकि दूसरा 10 फुट का होने की दी गई।

सूचना पुलिस के 112 नंबर के पीआरबी 4346 को मिली तो रीतेश दास ने अपने साथी राम छबीले के साथ दोनों अजगर को तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पकड़कर वन विभाग के हवाले कर दिया। समाजसेवी रीतेश दास ने बताया कि तेज ठंड के कारण सांप व अजगर आदि आए दिन निकल रहे हैl दो दिन पहले रामजन्मभूमि के पास दो विशाल सांप रेस्क्यू किए गए थे। इससे पहले मिल्कीपुर क्षेत्र में 15 दिन के अंदर तीन जगहों से अजगर पकड़कर वन विभाग को सौंपे जा चुके हैं।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story