- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- अयोध्या सांसद लल्लू...
अयोध्या
अयोध्या सांसद लल्लू सिंह के करीबी प्रधान समेत दो लोंगों गोली मारकर हत्या
Shiv Kumar Mishra
18 May 2020 1:41 PM IST
x
अयोध्या के थाना इनायतनगर के धरमगंज बाजार में गोली चली. जिसमें दो लोंगों की मौके पर मौत होने की जानकारी मिली है. मृतकों में ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह और प्रधानी के चुनाव में रनर उमीदवार है. दिन दहाड़े हुई गोलीबारी से बाजार में हडकम्प मच गया.
मिली जानकारी के मुतबिक मृतक प्रधान जय प्रकाश सिंह जिले के सांसद लल्लू सिंह के करीबी माने जा रहे है. सूत्रों के मुताबिक सांसद द्वारा प्रशासन को पहले ही आगाह किया जा चुका था. थाना इनायत नगर मे धरम गंज बाजार मे अभी कुछ देर पहले गोली चली है. प्रधान और रनर प्रत्याशी की मौत हो गई, जिला अस्पताल मे सांसद लल्लू समेत भारी भीड़ व फोर्स तैनात कर दिया गया है जबकि गांब में भी भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है.
Next Story