- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- बीकापुर में अनियंत्रित...
बीकापुर में अनियंत्रित एंबुलेंस पेड़ से टकराई, चाचा की मौत
अयोध्या। जिले के बीकापुर में एंबुलेंस दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसमें चाचा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों इलाज कराके घर जा रहे थे जब ये हादसा हुआ।
बताया जाता है कि जैसे ही एंबुलेंस बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के करहिया मोड़ पर पहुंची। तभी अचानक किसी वाहन को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस अनियंत्रित होकर अयोध्या प्रयागराज हाईवे के किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई। जिससे एंबुलेंस में सवार बजरंगी तिवारी तथा उनके भतीजे अतुल तिवारी और एंबुलेंस चालक घायल हो गए। घटना रविवार की भोर करीब 4:00 बजे की बताई जाती है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में एडमिट कराया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल बजरंगी तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं एंबुलेंस चालक को गंभीर चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार करने के बाद गहन चिकित्सा इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।