अयोध्या

यूपी पुलिस का कारनामा, कार में हेलमेट न पहनने पर कटा हजार रुपए का चालान

Shiv Kumar Mishra
10 Jun 2023 7:53 PM IST
यूपी पुलिस का कारनामा, कार में हेलमेट न पहनने पर कटा हजार रुपए का चालान
x

अयोध्या। जिले की यातायात पुलिस का एक अनोखा मामला सामने आया है। हेलमेट न लगाकर चलने पर कार का एक हजार रुपये का चालान काट दिया है। तीन जून को रिकाबगंज चौराहे पर हुए इस चालान की जानकारी कार मालिक नहरबाग निवासी राजेंद्र सिंह छाबड़ा को मोबाइल पर आये मेसेज से मिली।

उन्होंने ऑनलाइन एप पर देखा तो पता चला कि तीन जून को शाम 6 बजकर 28 मिनट पर उनकी कार का एक हजार का चालान कर दिया गया है। चालान के विवरण में मोटरसाइकिल चलाते हुए हेलमेट न लगाने का उल्लेख किया गया। फोटो में एक मोटरसाइकिल सवार जाता भी दिख रहा है।

लेकिन वाहन नंबर उनकी कार का है। इस जानकारी के बाद कार स्वामी राजेंद्र परेशान हैं। सीओ यातायात प्रमोद यादव ने बताया कि तकनीकी गलती हो सकती है। पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र देने पर जांच कराकर उसे सुधारा जाएगा।

Next Story