- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- यूपी की बड़ी खबर, राम...
अयोध्या
यूपी की बड़ी खबर, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी
Shiv Kumar Mishra
13 Aug 2020 11:05 AM IST
x
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है. सूत्रों के मुताबिक, नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है. सूत्रों के मुताबिक, नृत्य गोपाल दास को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया है और उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है. नृत्य गोपाल दास इस समय मथुरा में है. आगरा के सीएमओ और तमाम डाक्टर्स नृत्य गोपाल दास के इलाज के लिए पहुंचे हैं.
गौरतलब है कि नृत्य गोपाल दास हर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान मथुरा आते हैं. मथुरा यात्रा के दौरान आज उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. अभी तक कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है. माना जा रहा है कि उनका कोरोना टेस्ट किया जा सकता है. फिलहाल, डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.
Next Story