अयोध्या

आप इस देश को कभी शांति से नहीं रहने देंगे- सुप्रीम कोर्ट

Special Coverage News
12 April 2019 5:56 PM GMT
आप इस देश को कभी शांति से नहीं रहने देंगे- सुप्रीम कोर्ट
x
पूजापाठ की इज़ाज़त की मांग करने वाली याचिका शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है.

नई दिल्ली: अयोध्या में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद स्थल से लगी अविवादित जमीन पर मौजूद 9 प्राचीन मंदिरों में पूजापाठ की इजाजत की मांग करने वाली याचिका शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने यह याचिका रद्द करते हुए कहा की 'आप इस देश को कभी शांति से नहीं रहने देंगे'. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा, 'वहां हमेशा ही कुछ होगा.'


SC ने अपील पर सुनवाई करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता पंडित अमरनाथ मिश्रा को इस मुद्दे पर कुरेदना बंद करना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता मिश्रा ने हाई कोर्ट के समक्ष दावा किया था कि अधिकारी प्राचीन मंदिरों में धार्मिक गतिविधियां शुरू किए जाने को लेकर आंखें मूंदे हुए हैं। उनकी दलील थी कि ये मंदिर अयोध्या में कब्जे में लिए गए, लेकिन अविवादित भूमि पर हैं।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story