- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अयोध्या
- /
- कार की टक्कर से युवक...
कार की टक्कर से युवक की मौत, दो माह पहले हुई थी शादी
अयोध्या: कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर स्थित पत्थर कट चौराहे पर बाइक सहित खड़े युवक को अनियंत्रित कार सवार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने युवक को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
घटना बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट पत्थरकट चौराहे का है। शनिवार की दोपहर 3 बजे के आसपास हैदरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 24 वर्षीय दीपक पुत्र दरगाही सड़क के किनारे बाइक के सहारे खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार में अनियंत्रित कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया।
कोतवाली बीकापुर की पुलिस दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में ले लिया। मृतक की मां सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ है। परिजनों ने बताया कि दीपक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। अभी दो महीने पहले ही शादी हुई थी और शनिवार को यह दुर्घटना घट गई। कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।