अयोध्या

लॉकडाउन के 17वें दिन मस्जिदों में नहीं हुई जुमा की नमाज़,पसरा रहा सन्नाटा

Shiv Kumar Mishra
11 April 2020 4:59 AM GMT
लॉकडाउन के 17वें दिन मस्जिदों में नहीं हुई जुमा की नमाज़,पसरा रहा सन्नाटा
x
मस्जिदों के इर्द गिर्द सन्नाटा पसरा रहा।

अयोध्या: प्रधानमंत्री के 21 दिन के सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा के 17वें दिन रूदौली क्षेत्र किसी भी मस्जिद में जुमा की नमाज़ नहीं अदा की गई।पुलिस की सख्ती से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा।

लॉक डाउन के 17वें दिन लॉक डाउन का पालन कराने के लिए क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारी सहयक पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल,कोतवाल विश्वनाथ यादव,वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली सतर्क रहें और क्षेत्र में भर्मण करते रहे।वहीँ चौकी इंचार्ज संतोष कुमार त्रिपाठी,रविश कुमार,राम चेत यादव, सुधाकर यादव,उपनिरीक्षक सुजीत मौर्य,अशोक कुमार,राम खेलाड़ी मय पुलिस बल अपने अपने क्षेत्र में भर्मण कर मुस्लिम समाज से जुमा की नमाज़ घरों में ही अदा करने की अपील की।

मस्जिदों के इर्द गिर्द पुलिस की सख्त निगरानी रही।मुस्लिम समाज के लोगों ने ज़िम्मेदार नागरिक होने की मिसाल पेश करते हुए अपने अपने घरों में नमाज़े अदा की। मस्जिदों के इर्द गिर्द सन्नाटा पसरा रहा।

Next Story