
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फर्रुखाबाद शराबकांड का...
फर्रुखाबाद शराबकांड का खुलासा, आरोपी ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर शराब में मिलाया था जहर

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली के अहिमलापुर गांव में तीन दिन पहले शराब शराब पीने से मौत मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने गांव के नरेंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। एसपी अशोक कुमार मीणा का कहना है कि नरेंद्र शर्मा ने शराब में जहर मिलाया था इसके लिए उसने पहले से ही शराब की हाफ को तैयार करके रखा था। घटना वाले दिन अंग्रेजी शराब के ठेके तक शराब लेने के लिए मोनू के साथ गया हुआ था अंग्रेजी शराब की हाफ पहले से ही जहर मिला कर अपने पास रख ली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शराब खरीदने के बाद नरेंद्र शर्मा, मोनू के साथ चला आया और अपने नलकूप पर उतर गया। मोनू कुछ समझ पाता इससे पहले उसने जहर मिली शराब के हाफ को उसे थमा दिया और जो ठेके से हाफ खरीदी थी, वह अपने पास रख ली। नरेश शर्मा के गांव की एक महिला से संबंध थे। नरेंद्र के पास मोनू का उठना बैठना था। मोनू ने नरेंद्र के मोबाइल से फोटो लेकर वायरल कर दी थी इसे नरेंद्र परेशान। मोनू उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था, इसी के चलते उन्होंने मार दिए जाने की प्लानिंग की।
पहले से खरीदे गए शराब के हाफ में जहर मिला दिया। मौका मिलते ही वह मोनू को थमा दिया। इरादा मोनू को मारने का था जबकि दो लोग और मर गएl नरेंद्र ने बताया कि मोनू ने ही उनसे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे थे और साथ चलने का दबाव बनाया था वह मोनू के साथ ही बाइक पर बैठकर गए थे। बताते चलें कि गुरुवार को अहिमलापुर गांव में अंग्रेजी शराब पीने से जितेद्र सिंह, मोनू सिंह और कन्नौज जिले के छिबरामऊ निवासी ओमवीर सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की टीम काम कर रही थी। बड़ी मुश्किल से पुलिस को इसमें सफलता हाथ लगी।